अम्बिकापुरछत्तीसगढ़
सौर ऊर्जा ,ई रिक्शा प्रदान करने एंव चंदन पेड़ लगाये -चन्द्रा
अम्बिकापुर । (कामेश शुक्ला)छत्तीसगढ़ एनजीओ महासंघ कि बैठक सम्पन्न हुआ छत्तीसगढ़ एनजीओ महासंघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष टंकेश्वर चन्द्रा के मुख्य अतिथि में एंव सरीता पान्डेय के विशिष्ट अतिथि में और विजय कुमार गुप्ता के अध्यक्षता शुक्रवार को दोपहर 2 बजे अवधेश कुमार साहू सचिव किरण विकास संस्थान,गहीरा गुरु आश्रम के पास मणिपुर अम्बिकापुर जिला में सम्पन्न हुआ ।
- इस बैठक में सरगुजा संभाग में कार्य कर रहे सभी गैर सरकारी संगठनों के अध्यक्ष सचिव बैठक उपस्थित रहे । बैठक में गैर सरकारी संगठनों, एनजीओ से सम्बंधित समस्याओं और केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा दिए जा रहे अनुदान पर चर्चा किया गया । बैठक में विजय कुमार गुप्ता ने जल जीवन मिसन छत्तीसगढ़ में जीएसटी पंजीकरण समस्या के बारे में बताया ।बैठक में अवधेश साहू ने बाहर से आए हुए एनजीओ के बारे में चर्चा किया। बैठक का संचालन छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू ने करते हुए एनजीओ चलाने में होने वाले परेशानी के बारे जानकारी प्रदान किया और राज्य और केंद्र सरकार के योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान किया। बैठक में एनजीओ संघ के प्रदेश अध्यक्ष टंकेश्वर चन्द्रा ने सौर्य उर्जा,ई रिक्शा प्रदान करने एंव चंदन पेड़ लगाने के संबंध में जानकारी प्रदान किया। बैठक मे सरीता पान्डेय उम्मीद सोसायटी ने नवीन गैर सरकारी संगठनों के कार्य में आने वाली परेशानी पर चर्चा किया। बैठक में अजित कुमार सिंह अध्यक्ष मानव कल्याण अधिकार एवं निर्मुलन संगठन, योगेश कुमार गुप्ता अध्यक्ष निर्मल फाउंडेशन,लव कुमार दुबे लीड केयर फाउंडेशन,भरत लाल गुप्ता सचिव ग्रामीण युवा जन कल्याण समिति, अजित सहारे मीशन युनिक ग्रीन इंडिया,डा टेमन गर्वीत फाउंडेशन, शिवचरण सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।अंत में आभार प्रदर्शन अवधेश साहू ने किया।