छत्तीसगढ़
चनवारीडाड ने आठ ओवर में 114 रन बना कर विजेता बनी

मनेंद्रगढ़। एमसीबी। स्व बिसाहू दास महंत की स्मृति में रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन केल्हारी में हुआ ग्राम पंचायतों की 59 टीमो ने मैच में भाग लिया था । क्रिकेट मैच के फाईनल में क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो पहुचकर, फाइनल मैच की शुरुआत विधायक गुलाब कमरो ने बैटिंग करके की, क्रिकेट मैच का फाईनल चनवारीडाड व केल्हारी के बीच हुआ । 10 ओवर में 114 रन केल्हारी ने बनाई वही चनवारीडाड ने आठ ओवर में 114 रन बना कर विजेता बनी । विजेता टीम को 51 हजार नगद व ट्राफी व उपविजेता टीम को 31 हजार नगद व ट्राफी विधायक गुलाब कमरो के द्वारा प्रदान की गई । सभी टीमो को 5 ,5 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया ।