महामहिम राष्ट्रपति से मुलाक़ात कर राष्ट्रपति को रक्षासूत्र भेंट किया व आशीर्वाद लिया केजीबीव्ही देवभोग की बालिका चेतना सोना ने
देवभोग। गरियाबंद । महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से रक्षाबंधन के अवसर पर भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में केजीबीव्ही देवभोग की बालिका कु. चेतना सोना दिल्ली राष्ट्रपति भवन में दिनांक 18/08/2024 को महामहिम राष्ट्रपति से मुलाक़ात का स्वर्णिम पल आया राष्ट्रपति से भेंट कर रक्षासूत्र भेंट किया व आशीर्वाद लियाl
इस अवसर पर राष्ट्रपति भवन में देश के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाक़ात कर राखी बांधकर आशीर्वाद लिया l
दूरभाष से बातचीत में चेतना सोना ने बताया कि भारत सरकार शिक्षा विभाग द्वारा विशेष अभियान जिसमें पूरे भारत के केजीबीव्ही के साथ अन्य स्कूलों के बालक बालिकाओं को रक्षाबंधन के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू से भेंट मुलाक़ात करने के अवसर पर आमंत्रित किया गया थाl इसमें ज़िला गरियाबंद का एकमात्र प्रतिनिधित्व केजीबीव्ही देवभोग की छात्रा चेतना सोना ने कियाl साथ ही चेतना ने कहा कि इस विशेष अभियान के कारण महामहिम से मुलाकात के बाद इन बालिकाओं में अपने जीवन में लक्ष्य चयन व देशहित में एक जिम्मेदार नागरिक के पुष्प पल्ल्वित होंगे जिसके लिए विशेषकर सचिव/ संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग भारत सरकार शिक्षा विभाग व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के निर्देशन में शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारीयों में प्रबंन्ध संचालक राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर के साथ संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर व जिला कलेक्टर गरियाबंद दीपक अग्रवाल व ज़िला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत तथा अपने निरीक्षण के दौरान हर बार बालिकाओं के हौसला बढ़ाने वाले जिला परियोजना समन्वयक खेलसिंह नायक के प्रति अपनी व पुरे संस्था परिवार कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय देवभोग की ओर से धन्यवाद आभार साधुवाद प्रेषित करते अभिभूत हूँ l
विदित हो कि इस कार्यक्रम के लिए बालक बालिकाओं को जाने के लिए हवाई यात्रा व वापसी हेतु रेलयात्रा करने के पीछे विद्यार्थियों को हवाई व रेल दोनों यात्रा का अनुभव मिल सके इसलिए यात्रा कर पहुंचेगी व 22/8/2024 को वापस होगी l
इस मुलाक़ात के अवसर के बारे में अधीक्षिका उषा वैष्णव ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात का स्वर्णिम क्षण जिसे एक विद्यार्थी के जीवन सबसे अमूल्य पल जो उसके जीवन का लक्ष्य के प्रति आधार का काम करेंगी इसके लिएशासन प्रशासन कोटिशः को साधुवाद प्रेषित करते विद्यार्थी हित में ज़िला प्रशासन कलेक्टर दीपक अग्रवाल के गौरव गरियाबंद जैसे शिक्षा कार्यक्रम को देती हूँ जिसके कारण वैद्यार्थियो में सर्वांगीण विकास का एक बड़ा प्लेटफ़ॉर्म मिला हैl इस शिक्षा अभियान में ज़िला शिक्षा अधिकारी सारस्वत व ज़िला परियोजना समन्वयक खेल सिंह नायक शिक्षा की अलख जगाने दूर दराज के स्कूलों को भी चिन्हाकित किया व सतत निरीक्षण कर शिक्षा गुड़वत्ता बढ़ाने के कारण ही ज़िला गरियाबंद के दूरस्थ आख़री छोर में बसे इस केजीबीव्ही देवभोग की बालिका चेतना सोना ने आज वो मुक़ाम हासिल किया जो एक विद्यार्थी के जीवन का सबसे गौरवशाली पल महामहिम राष्ट्रपति व केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मुलाक़ात का मौक़ा प्राप्त कियाl
बालिका चेतना सोना को राष्ट्रपति से मुलाक़ात के स्वर्णिम पल के अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवनाथ बघेल, प्राचार्य कन्या हायर सेकेण्डरी दयाराम सिन्हा प्राचार्य नेपाल, कश्यप यदु बीआरसीसी दुल्लुराम सोरी संकुल समन्वयक एस एन शुक्ला सलिल नाग सहित शिक्षा जगत के शिक्षकों व देवभोग के क्षेत्रवासियों ने बालिका चेतना को शुभकामना दीl