छत्तीसगढ़
गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एमसीबी जिला मनेंद्रगढ़ पुलिस ग्राउंड में ध्वजा रोहण कर परेड की सलामी ली
मनेन्द्रगढ़। मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर जिले में 75 वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 गरिमामय वातावरण में एमसीबी जिला मनेंद्रगढ़ के पुलिस ग्राउंड में मनाया गया, गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जिला मनेंद्रगढ़ मुख्यालय में ध्वजा रोहण कर परेड की सलामी ली।
ध्वजारोहण करने के उपरान्त परेड निरीक्षण करके के, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। व शांति के प्रतीक सफेद कबूतरों को छोड़ा व बैलून छोड़कर, संस्कृति कार्यक्रम में भी अपनी उपस्थिति दी ।