

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी का रविवार को राष्ट्रीय महाधिवेशन का तीसरा और अंतिम दिन था। प्रदेश की राजधानी रायपुर में आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा कि ने अगले साल 2800 रुपए धान का समर्थन मूल्य देने का ऐलान किया है। आगे कहा कि चुनाव से पहले जब राहुल गांधी आए थे। तब किसानों की ऋण माफी और किसानों को 2500 रुपए धान का समर्थन मूल्य देने की बात कही थी। प्रदेश के किसानों ने इस साल जो धान बेचा है। उसका समर्थन मूल्य 2640 रुपए मिला है। वहीं अगले साल 2800 रुपए मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी ने जो रास्ता दिखाया है। उस पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार चल रही है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम सरकार कर रही है। छत्तीसगढ़ के मजदूर, नौजवान, किसान सबको साथ लेकर छत्तीसगढ़ सरकार चल रही है.
Back to top button