मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकार सम्मान समारोह,जिले भर के 12 शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षकों को 5 हजार और 7 हजार रूपए चेक के साथ शाल श्रीफल प्रमाण पत्र देकर किया गया
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकार सम्मान समारोह का आयोजन आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह मौजूद रही । कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती ले छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया व अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया ।
जिसमें जिले भर के 12 शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षकों को 5 हजार और 7 हजार रुपए चेक के साथ शाल, श्रीफल तथा प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर ह किया गया। इनमें अश्वनी मलिक, श्रीमती मीना जायसवाल, श्रीमती खुशबू प्रकाश, श्रीमती नीरजा अहिरवार, शिवशंकर पटेल, शारदा प्रसाद त्रिपाठी, सुजीत कुमार साहू, बिसे लाल, श्रीमती प्रतिमा जायसवाल, श्रीमती कंचन सिंह, श्रीमती कविता भतग तथा अमरनाथ मिश्रा का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में जिले के एसपी चन्द्र मोहन सिंह वह कलेक्टर डी राहुल वेकेंट और जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा के साथ जिले के सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकायें शामिल हुए ।
विधायक रेणुका सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह प्रारंभ किया है वही आज मनेंद्रगढ में हमने 12 शिक्षकों का सम्मान किया और आज शिक्षक दिवस है प्रदेश के सभी शिक्षक शिक्षकों को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं और शिक्षक के दूत सर्वपल्ले राधा कृष्ण श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं कि उन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा और शिक्षक की कार्य के लिए दिया उनका शिक्षा हमारे देश के लिए प्रेरणा है और देश के लिए पूंजी है। माता पिता के बाद एक शिक्षक ही ऐसा होता है जो बच्चों को इस काबिल बनाता है कि उसे अपने पैरों पे खड़ा करता है वही कहा कि आज का दिन मुझे याद है जब मैं पूर्व में इस जिले की प्रभारी मंत्री थी उस समय मैने अपने क्षेत्र में शिक्षा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमे बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे वही मैने कहा था कि एक छात्र को की 85 प्रतिशत अगर आप लाते हो तो मैं आप को बाइक दूंगी और छात्र ने 87 प्रतिशत लाया और मैन उसे बाईक दी और कहा तुम्हे कलेक्टर और एसपी नही बल्कि एक डॉक्टर बनना है जो आज वह बन गया और इस समय अम्बिकापुर मेडिकल कालेज में पदस्थ है । आज जनकपुर की दो छात्रों को मैं स्कूटी देने जा रही हूं मैने उन छात्रों से वादा किया था कि आप लोग फास्ट डिवीजन आती है तो आप को स्कूटी दूंगी और आज मैं अपना वादा पूरा करने जा रही हूँ । कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में शिक्षकों बहुत ज्यादा महत्व रहा है। जिसके कारण हम आज इस मुकाम को हासिल कर पाये है। आज हम उन सभी शिक्षकों बहुत याद करते है। आज पढ़ाई के तरीके भले बदल गये हो लेकिन शिक्षकों को पढ़ाने जो दायित्व है वह आज भी वैसा ही है।
वही जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष में बताया कि मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण का कार्यक्रम किया गया विधायक मैडम आज की मुख्य अतिथि थी एसपी, कलेक्टर की गरिमा में आज यह आयोजन हुआ जिसमें हमारे जिले के 12 शिक्षकों को सम्मानित हुए जिन्हें 5000 और 7000 रुपए का चेक शाल श्रीफल प्रशस्वी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेन्द्र विश्वकर्मा, सरोज यादव नगर पंचायत अध्यक्ष नई लेदरी, सरजू यादव, लखन लाल श्रीवास्तव , श्यामबिहारी रैकवार, हिमांषु श्रीवास्तव,चंदन यादव, प्रवीण निशी, सुरेश श्रीवास्तव, गुरुचरण खनूजा( काके),अंकुर जैन, आनन्द ताम्रकार, सुरेन्द्र सिंधवानी श्रीमती रश्मि सोनकर, श्रीमती प्रतिमा पटवा, श्रीमती अनुपमा निशी, श्रीमती गीता पासी भी उपस्थित थे ।