छत्तीसगढ़
रात्रि में ट्रासफार्मर में आग लगने से शहर की बिजली गुल
![](https://ghoomatadarpan.com/wp-content/uploads/2024/05/Screenshot_20240528_103835_WhatsApp-780x470.jpg)
मनेंद्रगढ़।एमसीबी। ट्रासफार्मर में रात्रि लगभग 2 बजे आग लगने से शहर की बिजली गुल हो गई । ट्रासफार्मर जलने का वीडियो सामने आया। नवतपा की गर्मी से लोगो का बुरा है हाल । बीती रात दो बजे कचरे में आग लगने से ट्रासफार्मर में आग पकड़ ली । बस स्टैंड इलाके की यह घटना है, स्थानीय लोगो का हुजूम लगा रहा । नगर पालिका की फायर ब्रिगेड की टीम आने के बाद आग पर काबू पाया गया । लगातार क्षेत्र में चालू है बिजली की आँख मिचौली आखिर बिजली विभाग के लोग दिन दिनभर बिजली की लाइन काटकर क्या मेंटनेंस का कार्य करते हैं विभाग के लोग ।