छत्तीसगढ़
भाजपा नेताओं के विरोध पर हुई एफआईआर को लेकर सीएम पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री कोअपनी कुर्सी से जाना होगा-सरोज पाण्डेय
मनेंद्रगढ़ । भाजपा नेताओं के विरोध पर हुई एफआईआर को लेकर सीएम पर साधा निशाना । राज्य सभा सांसद सरोज पाण्डेय ने कहा संघी ढांचा होता है जिसमे केंद्र व राज्य मिल कर काम करते है राज्य की सरकार संघी ढांचे का उलंघन करती है मिथ्या आरोप लगाती है तथ्यविहीन आरोप लगाती है । जब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने प्रजा तंत्र में अपने अधिकार का उपयोग करके अपनी बात कहते है तो उसे अपनी बात कहने का अधिकार है मुख्यमंत्री स्पष्ट राजनैतिक दुर्भावना के तहत एफआईआर करते है । ये एफआईआर इसी तरह से करते रहेंगे तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की आवाज न दबी है और न दबा पाएंगे । उन्हें अपनी कुर्सी से जाना होगा यह बात स्पष्ठ है हम अपने कार्यकर्ताओं को यू ही सड़को पर नही छोड़ सकते ।