मारो नगर पंचायत के CMO आर पी नेताम पर लगा गंभीर आरोप
बेमेतरा जिला के मारो नगर पंचायत के CMO आर पी नेताम पर लगा गंभीर आरोप बतादे की तीन हितग्राही आज कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचकर अपर कलेक्टर अनिल बाजपाई को ज्ञापन सौंपे है अपर कलेक्टर ने जांच का आश्वासन दिया है वही प्रार्थी अनिल कुमार गायकवाड नें कहां की प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति हुए 2 वर्ष हो गया है और कार्य आदेशा 12 माह पहले मिल चुका है और जियो टैग भी हो गया है लेकिन आज तक उन्हें एक भी किस्त का भुगतान नहीं किया गया है पूछने पर कभी पट्टा सत्यापन तो कभी फर्जी पट्टा का नोटिस कभी चौहददी गलत है कहा जाता है । नोटिस में 2 लोगों का नाम था पहले व्यक्ति का भुगतान कर दिया है लेकिन मुझे नए नए तरीके से घुमाया जाता है लगभग 40 आवास वार्ड 4 व 5 में अब तक कार्यरत है जिसमें जांच करने पर लगभग 20 आवास फर्जी तरीके से वह जगह बदल कर चौहददी बदल कर लगानी जमीन का पट्टा लगाकर आबादी में हेराफेरी करते है! अधिकारी द्वारा मिलीभगत कर आवास की राशि में हेराफेरी किया जारहा हैं और हम जैसे जिनका पट्टा एरिया में बनाया जा रहा है उनको फर्जी नोटिस कभी चौहददी गलत का नोटिस दिया जाता है!