छत्तीसगढ़
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान दलों का किया स्वागत

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। 17 नवंबर 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार दुग्गा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सकुशल वापस आने वाले मतदान दलों का फूलमाला एवं गुलदस्ता देकर आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान आमखेरवा, साजापहाड़, मुकुंदपुर के मतदान दल स्ट्रांग रूम वापस पहुंचे।ज्ञात है कि आज प्रातः 8:00 बजे से 5:00 बजे तक मतदान हुआ है तत्पश्चात मतदान दलों की वापसी का सिलसिला जारी है ।ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री दुग्गा ने रिटर्निंग ऑफ़िसर्स को मतदान दलों के सहयोग हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिये हैं ।