विभाग मेगा इवेंट की तैयारी हितग्राहियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से करें- कलेक्टर डी. राहुल वेंकट
नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत निर्वाचन कार्य के लिए स्ट्रांग रूम तैयार करने के दिये निर्देश
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को लम्बे समय से लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने को कहा। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में सर्व प्रथम उन्होंने समस्त नगरीय निकाय के सीएमओ को नगर पंचायत निर्वाचन कार्य कराने के लिए अपने नगर पंचायत में स्ट्रांग रूम का चिन्हांकन करने के निर्देश दिये। जिससे निर्वाचन कार्य के सामग्री वितरण और सामग्री का संकलन सुचारू रूप से किया जा सके। इसके लिए संयुक्त कलेक्टर सी.एस. पैकरा ने संबंधित सीएमओ को रूटवार वाहन, पार्किंग, खुले मैदान, आवागमन की पर्याप्त सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्ट्रांग रूम का चिन्हांकन करने कहा। इसी प्रकार उन्होंने पंचायत चुनाव की तैयारी अभी से करने के लिए समस्त जनपद सीईओ को तैयारी करने के निर्देश दिये। इस संबंध में कलेक्टर ने समस्त तहसीलदार एवं एसडीएम को भी समन्वय के साथ तैयारी करने के निर्देश दिये है। विभागीय या डीएमएफ मद से समस्त निर्माण कार्यों के टेंडर इसी माह समस्त विभागों लगाने के निर्देश दिये है ताकि चुनाव से पूर्व कार्य प्रारंभ हो सके। कलेक्टर ने समस्त विभागों को जेम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिये है जेम पोर्टल में जिन विभागों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा ऐसे विभाग कार्यालय से संबंधित सामग्री नहीं खरीद पायेंगे। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूली छात्र-छात्राओं के आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रगति की जानकारी लेते हुए छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आने वाले अक्टूबर माह के 2 तारीख को होने वाले मेगा इवेंट कार्यक्रम की तैयारी के लिए जिले के समस्त विभाग को निर्देश दिये है। उन्होंने हितग्राहियों के लिए आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र जैसी मूल भूत दस्तावेज के लिए ऑपरेटरों को संबंधित ग्राम पंचायतों बैठाने के निर्देश दिये है। जिसमें मेगाइवेंट वाले ग्राम पंचायत देवगढ़ के अलावा नवडीहा तथा बड़वाही ग्राम पंचायत के हितग्राहियों को भी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।
कलेक्टर श्री वेंकट ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जिससे राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के जनसमान्य को मिल सके। उन्होंने योजनाअंतर्गत सड़क, बिजली, निर्माण, पेयजल जैसे विभिन्न कार्यों का अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत जिले में शिविर लगाकर आधार कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, वनाधिकार पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र से हितग्राहियों को लाभान्वित करने एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए प्रत्येक घर में नल कनेक्शन पहुंचाने का कार्य अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने वन विभाग को केल्हारी से बहरासी के तरफ 1 से 2 हेक्टेयर ऐसे जंगलों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिये है जहा पर रेशम पालन हेतु पायलट प्रोजेक्ट प्रारंभ किया जा सके। इसी प्रकार भरतपुर क्षेत्र में लाख उत्पादन की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिये है। उन्होंने जिले में गिरदावरी की जानकारी लेते हुये जिले में फसल क्षेत्रादन की जानकारी लेकर ली। 7 अक्टूबर से भरतपुर अनुभाग में एडीएम लिंक कोर्ट प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिए कलेक्टर ने एडीएम, एसडीएम तथा जनपद सीईओ को समन्वय स्थापित कर लिंक कोर्ट का संचालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने मनेंद्रगढ़ से भरतपुर की तरफ ऐसे बड़ी जमीनों का चिन्हाकंन करने के निर्देश दिये। जो छोटे-बड़े झांड़ के जंगल न हो। कलेक्टर ने स्वच्छता अभियान के तहत समस्त निकायों में 5 ऐसे स्थानों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिये जो पहले गंदा रहा करता था और अब स्वच्छता के बाद वहा साफ -सफाई हो गयी है। ऐसे स्थानों के बारे में बताकर शहरी लोगों को जागरूक किया जा सकता है। विभिन्न विभागों के पेंशन प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान अपर कलेक्टर अनिल सिदार, संयुक्त कलेक्टर सी. एस. पैकरा, एसडीएम प्रवीण कुमार भगत, लिंगराज सिदार, विजयेंद्र सारथी, सर्व तहसीलदार, सर्व जनपद सीईओ, सर्व नगर पंचायत सीएमओ सहित जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।