छत्तीसगढ़
कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा, प्रशासनिक टीम ने छात्रा के माता पिता व छात्रा को गुलदस्ता भेंट कर दी शुभकामनायें

मनेन्द्रगढ़ । 12 th में प्रदेश के टाप टेंन में 6 छटवा स्थान प्राप्त करने वाली प्रिया रोहरा के निवास पहुँचे नवागत कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा, तत्कालीन कलेक्टर पी. एस. ध्रुव, पुलिस अधीक्षक टी.आर. कोशिमा, SDM अभिषेक कुमार (IAS )जिला शिक्षाअधिकारी अजय मिश्रा, तहसीलदार अशोक सिंह के साथ प्रशासनिक टीम ने छात्रा के माता पिता व छात्रा को गुलदस्ता भेंट कर दी शुभकामनायें व उज्जवल भविष्य की कामना की ।