अच्छा काम कर रहे है थोड़ा और मेहनत करने की आवश्यकता है- कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा
एमसीबी जिले के कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा आज सुबह शहर के निरीक्षण में निकले उनके साथ नपाध्यक्ष प्रभा पटेल सहित सीएमओ इस्तयाक खान सहित कई पार्षद मौजूद रहे । वही स्वछता को लेकर नपा सीएमओ को निर्देशित किया व स्वछता दीदियों को स्वछता को लेकर शपथ दिलवाई
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा मनेन्द्रगढ़ शहर के निरीक्षण में निकले जहा उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया, उनके साथ नपाध्यक्ष प्रभा पटेल सहित नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे ।
कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा हजारी चौक से होते हुये विवेकानंद चौक सहित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया वही स्वछता को लेकर निर्देशित किया कहा आप लोग अच्छा काम कर रहे है थोड़ा और मेहनत करने की आवश्यकता है वही जोड़ा तलाब की सफाई को लेकर कहा कि अभी और सफाई करने की आवश्यकता है इसे हम लोग वाकिंग ज़ोन बना सकते है, वही नालियों की सफाई व्यवस्था को और अभी सुधारने की आवश्यकता है, श्री दुग्गा ने कहा कि हम लोग हर हफ्ते इसी तरह से निरीक्षण करके फीड बैक लेंगे जिससे हमारा शहर स्वच्छ रहेगा ।
नगर पालिका परिषद में कलेक्टर ने स्वछता दीदियों से चर्चा की ओर उन्हें स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई गई व स्वच्छता दीदियों को स्वछता शपथ दिलाई गई इस अवसर पर नगर पालिका के कर्मचारी स्थानीय सब्जी व्यवसायी सहित स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
👌