शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता : कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा
जिलास्तरीय अधिकारियों को लगातार फ़ील्ड भ्रमण के निर्देश जारी
मनेंद्रगढ़/20 जुलाई 2023 / कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्टर चैम्बर में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री दुग्गा ने कहा कि छात्रों के ड्राप-आउट दर को कम करने के लिए सभी प्रधान पाठक और प्राचार्य गाँव में भ्रमण करें। ज़िला और ब्लॉक स्तर के अधिकारी लगातार स्कूल, छात्रावास और आश्रम शालाओं का औचक निरीक्षण करें और शिक्षा के मानकों के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करें। बच्चों के पढ़ाई के स्तर में सुधार के साथ परीक्षा में अच्छा पर्सेंटेज भी आना चाहिए। महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने गर्भवती और शिशुवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात की। उन्होंने कहा कि हाई रिस्क प्रेगनेंट महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण में विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है। घर-घर भ्रमण करके लगातार उनकी जानकारी लेना है। शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर को कम करना हमारी पहली प्राथमिकता है। खाद्य विभाग और कृषि विभाग को लगातार फ़ील्ड विज़िट करने और हितग्राहियों को राशन और खाद बीज समयसीमा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। दुकानों में उपलब्ध स्टॉक और मूल्य सूची प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को पेंशन सहित अन्य सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। सभी विभागों को पात्र हितग्राहियों को योजनागत लाभ दिलाने शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिये गये।
जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति का हुआ गठन
मनेंद्रगढ़/20 जुलाई 2023 / कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा के मार्गदर्शन में गुरूवार को मिशन वात्सल्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर का गठन किया गया। कलेक्टर इस समिति के अध्यक्ष और ज़िला महिला एवं बाल विकास अधिकारी इसके सदस्य सचिव होंगे। समिति में सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक, जिला विधिक सेवा प्राधीकरण के प्रतिनिधि, आयुक्त नगर निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला श्रम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, सहायक संचालक समाज कल्याण, परियोजना अधिकारी, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना, जिला कौशल विकास अधिकारी, जिला रोज़गार अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी सदस्य होंगे। पूर्व में संचालित एकीकृत बाल संरक्षण योजना का परिवर्तित नाम मिशन वात्सल्य योजना का संचालन संबंधित विभागों के समन्वय से किया जाएगा।