छत्तीसगढ़
कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने प्रतिदिन चलने वाले निशुल्क भोजन में आम जनों को परोसा भोजन,दिया ट्राई सायकल
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी । राधेश्याम खेड़िया सेवा संस्थान में कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने प्रतिदिन चलने वाले निःशुल्क भोजन में आम जनों को परोसा कर भोजन खिलाया, हर दिन सैकड़ो गरीब लोग करते है यहां पर भोजन ग्रहण करते है,
कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा ने इस बात की प्रसंसा की ,इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर प्रितेश सिंह राजपूत,नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, समाजसेवी कैलाश खेड़िया,विकास खेड़िया पत्रकार धीरेंद्र विश्वकर्मा, रामचरित द्विवेदी,रणजीत सिंह , सतीश गुप्ता, मौजूद रहे वही दो विकलांग लोगो को भी कलेक्टर के द्वारा ट्राई सायकल दिया गया । लगातार एक वर्ष से किया जा रहा है यह आयोजन आस पास के ग्रामीण व गरीब करते है सैकड़ो की तदाद में भोजन ग्रहण करते है ।