मरीज को व्हीलचेयर पर अस्पताल खुद ही लेकर पहुंचे कलेक्टर देखिए यह वीडियो
मनेन्द्रगढ़ – एमसीबी जिले के कलेक्टर पीएस ध्रुव ने छत्तीसगढ़ में एक अलग ही पहचान से जाने जा रहे हैं इनके कार्य करने की शैली ही अलग है कभी यह विद्यालय में शिक्षक के रूप में तो कभी श्रमिक की भूमिका में इनके साथ ही अब अस्पताल में वार्ड बॉय के कार्य को प्राथमिकता के साथ दर्शाते हुए यह सभी को संदेश देना चाहते हैं कि हम धरातल पर भी कार्य करें वह जिले की जनता के दुख दर्द को समझ कर उन पर कार्य करते हुए प्रशासनिक कसावट को लाने का कार्य कर रहे हैं सुबह से ही नगर पालिका , नगर निगम या फिर ग्राम पंचायतों में निरीक्षण के लिए निकल जाते है और नगर पालिका व नगर निगम क्षेत्रो में साफ सफाई का निरीक्षण करना तो कहि स्वच्छता दीदियों को फल वितरण करते देखे जा सकते है वही साफ सफाई व निर्माण कार्यो में लापरवाही पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए भी देखे जा सकते हैं । इससे जनता को यह विश्वास हो रहा है कि हमारे कलेक्टर सरल सहज मिलनसार हैं इनसे कोई भी आसानी से मिल सकता है और अपने कार्य के लिए सीधे उनसे संपर्क कर सकता है । एक महिला मरीज जब बोलती है कि घर आकर मीठा खाकर जाएं ,तब कलेक्टर कहते हैं कि मैं नवरात्रि में आऊंगा और और मीठा खा कर जाऊंगा, तो उस महिला मरीज में एक उत्साह भी देखने को मिलता है । वह महिला नवरात्र में अब कलेक्टर का इंतजार करने की बात कह रही है, कि हमारे घर हमारे कलेक्टर साहब आएंगे ऐसा बहुत ही कम होता है कि किसी का भी निवेदन सहस तरीके से कोई कलेक्टर मान लेता हो । कलेक्टर ग्रामीणों से जुड़ने के लिए उनके कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं और ऐसा ही आगे भी करते रहेंगे यह हमारा मानना है क्योंकि यह नवीन जिला है इसकी आवश्यकता बहुत है, इन्हें प्राथमिकता के साथ मिलकर कार्य करवाना भी एक मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है ।