10वीं और 12वीं के परीक्षाफल संबंधी समीक्षा बैठक संपन्न, छात्रों के क्वॉलिटी एजुकेशन पर दें ध्यान : कलेक्टर
मनेंद्रगढ़ / कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ज़िले में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के रिजल्ट के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री दुग्गा ने कहा कि जिले के समस्त स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत लाना है। इसके लिए हमें पहले से ही ठोस रणनीति बनानी होगी। स्टाफ़ के सभी लोग आपस में बैठकर छात्रों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विमर्श करें। बच्चों के क्वालिटी एजुकेशन पर ध्यान देना होगा। छात्रों का नियमित टेस्ट लेकर उनको लगातार लिखने का प्रैक्टिस कराना आवश्यक है। हमारी सबसे बड़ी चुनौती ड्रॉपआउट छात्रों की संख्या को कम करने की है। हमे स्कूल की शाला प्रबंधन समिति की प्रतिमाह बैठक लेकर समस्या का समाधान निकालना होगा। एकलव्य विद्यालय और कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है।
कलेक्टर श्री दुग्गा ने कहा कि स्कूलों को स्मार्ट बनाना है और बच्चों के स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करना है। इसके साथ ही स्कूलों में लाइब्रेरी को सर्व सुविधायुक्त बनाना है ताकि बच्चों को पढ़ने के लिए बेहतर माहौल मिले। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम आये हैं इसके लिए मैं सभी प्राचार्यों को बधाई देता हूँ।
समीक्षा बैठक में ज़िला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा और ज़िले के समस्त प्राचार्य उपस्थित थे।