छत्तीसगढ़

कलेक्टर-एसपी ने किया स्ट्रांगरूम व जवानों के ठहरने वाले स्थलों का निरीक्षण’

बिजली, पानी, शौचालय की समुचित व्यवस्था करें-कलेक्टर श्री लंगेह’,खिड़की, दरवाजा, ग्रील, सीसी कैमरा मजबूत हो-एसपी श्री परिहार

Ghoomata Darpan


कोरिया 27 मार्च 2024/ 
लोकसभा निर्वाचन 2023 को लेकर आज कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह व पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार ने स्ट्रांग रूम व सुरक्षा जवानों के ठहरने की जगह का निरीक्षण किया।

बैकुंठपुर के आदर्श रामानुज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को विगत विधानसभा सभा निर्वाचन 2023 में स्ट्रांग रूम बनाया गया था। लोकसभा निर्वाचन के लिए भी इसी स्थल को बनाया गया है। ईवीएम व वीपीएटी मशीनों के रखरखाव व चौक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह व पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सलका स्थित पालीटेक्निक कॉलेज भवन का भी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया।।श्री लंगेह ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को शौचालय कक्ष को व्यवस्थित करने, खिड़की, दरवाजा आदि टूटफूट को शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए। श्री लंगेह ने निर्वाचन कार्य में सुरक्षा जवानों के पीने की पानी, बिजली, कूलर व साफ-सुथरा शौचालय व्यवस्था करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

लोक निर्माण, ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगर पालिका परिषद, बैकुंठपुर के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी व्यवस्था समय पर कर लें ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने बिजली गुल होने पर जनरेटर व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कोरिया में तृतीय चरण में चुनाव होना है, इस दौरान तेज गर्मी पड़ने की आशंका को देखते हुए शीतल जल की व्यवस्था करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

बता दें लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत प्रदेश सहित कोरिया जिले में आदर्श आचार संहिता 17 मार्च 2024 से प्रभावशील है। प्रदेश में 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होगा, वहीं 6 लोकसभा सीट अनारक्षित है 4 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु आरक्षित है एवं 1 सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है।

तृतीय चरण में होने वाले कोरबा लोकसभा निर्वाचन के लिए अधिसूचना का प्रकाशन 12 अप्रैल, नामांकन दाखिल करने की अंतिम 19 अप्रैल, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल, नाम वापसी 22 अप्रैल व  मतदान मंगलवार, 7 मई 2024 है। तीनों चरणों का मतगणना मंगलवार 4 जून 2024 को होगी। कोरिया जिले के बैकुंठपुर व सोनहत विकासखण्ड में बनाए मतदान केंद्रों में आम मतदाताओं की सुविधाओं के लिए दीवार लेखन किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर  अरुण कुमार मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर, एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button