छत्तीसगढ़
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कलेक्ट्रेट के अधिकारी, कर्मचारियों ने रखा दो मिनट का मौन
मनेंद्रगढ़/30 जनवरी 2024/राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस एवं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की स्मृति में कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर में आज 30 जनवरी को पूर्वान्ह 10:00 बजे अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार, संयुक्त कलेक्टर लिंगराज सिदार की उपस्थिति में बापू एवं देश की स्वतंत्रता में आहुति देने वाले शहीदों का स्मरण कर दो मिनट का मौन धारण किया।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर प्रवीण कुमार भगत, खाद्य अधिकारी संजय कुमार ठाकुर, जिला प्रबंधक (नान) उमेश कुमार पाण्डेय, जिला परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय सहित जिला कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।