छत्तीसगढ़
रविशंकर सिंह की विश्व आदिवासी दिवस पर सराहनीय पहल
जनकपुर। एमसीबी। जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह जो कि नंगे पैर (बिना चप्पल के) चलते है उनके द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर जनकपुर के एकलव्य आदिवासी आवासीय विद्यालय पहुंचकर छात्र छात्राओं कॉपी, किताब पेनको भेंट किये ,एकलव्य विद्यालय के बच्चों को बताया कौन थे एकलव्य और क्यों खुला एकलव्य आवसीय विद्यालय इस सम्बंध में पूरी जानकारी इनके द्वारा दिया गया ।