10वीं एवं 12वीं के उत्तीर्ण हुए सभी बच्चों को बधाई और शुभकामनाएँ – राजकुमार पाण्डेय

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। युनिवर्सल पब्लिक हा. से. स्कूल मनेन्द्रगढ़ के प्राचार्य राजकुमार पाण्डेय द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के उत्तीर्ण हुए सभी बच्चों को बधाई और शुभकामनाएँ दी गई। बच्चों के इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम का श्रेय उनके अथक प्रयास और कठिन परिश्रम को जाता है। सत्र 2023-24 में बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट बहुत अच्छा एवं प्रशंसनीय रहा। संस्था में कक्षा 10वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थी जो टॉप किए उनका नाम कक्षा-10वीं कुमारी आशना (93.6%), रिषिका विश्वकर्मा (90.8%), श्रद्धा शुक्ला (89.1%), अंशु शुक्ला (87.5%), तन्नु यादव (87.16 %)। कक्षा 12वी. आदित्य सिंह (85.8%), गौरी सिंह (85.6%), मोहन साहू (81.4%) संजय गुप्ता (81%), पूजा गुप्ता (77.8%). भूमि सिंह (75.8%)। इन सभी बच्चों ने मेहनत करके अच्छे अंक अर्जित किये हैं। इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने इन्हें बधाई व शुभकामनाएँ दी।