भारतीय खदान मजदूर संघ क्षेत्रीय प्रबंधक के आपसी सहमति से बीएमएस का क्रमिक भूख हड़ताल 15 मार्च से स्थगित
मनेन्द्रगढ़ । खोगापानी । भारतीय खदान मजदूर संघ उपक्षेत्र द्वारा 50 सूत्री मांगों को लेकर 11 मार्च 2023 से क्षेत्रीय प्रबंधक झारखंड क्षेत्र के द्वारा बीएमएस यूनियन के बीच वार्ता असफल होने के कारण दिनांक 13 मार्च 23 से भारतीय खदान मजदूर संघ द्वारा अनिश्चितकालीन क्रमिक वहां का आरंभ किया गया, तीसरे दिन 15 मार्च 2023 को क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय खदान मजदूर संघ क्षेत्र के पदाधिकारियों के बीच 50 सूत्री मांगों को लेकर पुनःवार्ता किया गया जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक बीएमएस यूनियन के लगभग सभी प्रमुख मांगों को मान लिया गया एवं समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया गया क्षेत्रीय प्रबंधक श्री विश्नोई द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे चंदन सिंह एवं राधेश्याम को जूस पिलाकर क्रमिक भूख हड़ताल से उठाया गया इस आंदोलन में मुख्य रूप से राजेश परिहार, उमाकांत तिवारी, राजेश तिवारी, तमाल दास, हीरालाल, गोपाल रावत, अजय कुमार, गोपाल दास, मनोज कुमार श्रीवास्तव ,के साथ यूनियन के कार्यकर्ता भी मौजूद थे ।