सेमरमथानी में बडकाधाधी डायवर्सन परियोजना का निर्माण जल संसाधन विभाग द्वारा घटिया निर्माण का आरोप,जाँच की मांग
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। तहसील केल्हारी अंतर्गत ग्राम सेमरमथानी में बडकाधाधी डायवर्सन परियोजना के घटिया निर्माण एवं नहर का पानी रोड़ में छोड़ने से किसानों को हुई क्षति का मुआवजा भुगतान की मांग कलेक्टर एमसीबी से, रामनरेश पटेल अधिवक्ता पूर्व जनपद सदस्य जनपद ने की है।
सेमरमथानी में बडकाधाधी डायवर्सन परियोजना का निर्माण जल संसाधन विभाग द्वारा कराया गया है। जिसका निर्माण कार्य ठीक नहीं है। विगत वर्ष नहर को चालू किया गया है एवं सेमरसधानी में नहर के पानी को रोड में छोड़ दिया गया है। जिससे रोड़ दलदल होकर काफी क्षतिग्रस्त हो गई है, जो चलने योग्य नहीं है एवं रोड में काफी पानी बहने से अगल बगल के कई घर के कुछ हिस्से माह अगस्त के प्रारंभ में गिर गए है। जिससे किसानो को काफी क्षति हुई है। इनमे महेश सिंह पिता मेहीलाल सिंह, लकनधारी पिता बलचू, प्यारेलाल पिता हीरासाय, सुखी पिता मान सिंह, छत्रपाल सिंह पिता बदन सिंह, रामकृपाल, बेलसिया, रामबाई को आज तक मुआवजा का भुगतान भी नहीं किया गया है। इस निर्माण कार्य की जाँच कर क्षतिग्रस्त सड़क को बनाने एवं किसानो को हुई क्षति का मुआवजा भुगतान कराए जाने कि मांग की है ।