राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सतत पौधारोपण एवं जनजागरूता कार्यक्रम
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। महाविद्यालय के स्वर्ण जयंति वर्ष में राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को ‘हराभरा छत्तीसगढ‘़ बनाने के उददेश्य से सतत शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के मुख्य आतिथ्य में करते हुए पुनः ग्राम बंजी के शासकीय प्राथमिक शाला दक्षिण पारा बंजी में नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में एवं मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं सरपंच श्रीमती सुमित्रा देवी के विशिष्ट आतिथ्य में दोनों महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई के संयोजन में किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के नन्हें बच्चों को प्रेरणादायी उदबोधन देते हुए श्रीमती प्रभा पटेल एवं डॉ. विश्नोई ने प्रकृति को संरक्षण करने हेतु पौधारोपण के महत्व को समझाया। बच्चों को बताया गया कि रोपित पौधे आपकी तरह धीरे-धीरे बड़े होंगे और इससे आपको आक्सीजन मिलेगी, गर्मी के दिनों में गर्मी कम लगेगी, खेतों की मिट्टी पानी में मिलकर नही बहेंगी। इस अवसर पर पर्यावरण सहित आहार एवं पोषण के संबंध में बच्चों को ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई। सभी बच्चों ने बड़े उत्साह से पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर अशोक के वृक्ष, फलदार वृक्षों में जामुन, आम, कटहल, अमरूद के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में हाईस्कूल बंजी के प्राचार्य श्री आयुब लाल, श्री हिरहन सिह रोजगार सहायक ने सहभागिता की। कार्यक्रम के संयोजन में बंजी विद्यालय के प्रधानपाठक श्री नभाग सिंह ने कार्यक्रम संयोजन में अहम भूमिका निभाई। रासेयो छात्राओं में रासिका केशरी, प्रिया कुमारी, वर्षा गुप्ता, लीलावती, रूकमणी सोनी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में आज महाविद्यालय के बालक छात्रावास में रेडक्रॉस समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में रासेयो छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया। महाविद्यालय से पुष्पराज सिंह ने बंजी में सहयोग किया एवं बालक छात्रावास में सुशील कुमार, डॉ. अरूणिमा दत्ता तिवारी, श्रीमती अनुपा तिग्गा, श्रीमती स्मृति अग्रवाल, रंजीतमणी सतनामी, सुनील गुप्ता, सुशील कुमार छात्रे, डॉ. रामजी गर्ग, शुभम गोयल, मनीष कुमार श्रीवास्तव, सुनीत जाँनसन बाड़ा, बी.एल. शुक्ला, हेमन्त सिंह, कमलू सिंह मार्को, प्रदीप कुमार मलिक ने सहभागिता की।