संविदा कर्मचारी महासंघ ने विधायक के समक्ष नियमितीकरण की मांग रखी

चिरमिरी । ( रविंद्र सोनी) छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष डॉक्टर कृति चौहान के नेतृत्व में आज संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.विनय जायसवाल के कार्यालय में पहुंचकर विधायक को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा हैं ।
संविदा कर्मचारी महासंघ ने विधायक के समक्ष नियमितीकरण की मांग रखी उन्होंने मनेंद्रगढ़ विधायक से मांग करते हुए कहा कि हमें इस सरकार से काफी उमीदें है कि हमारी नियमितीकरण मांग पूरी होगी इसलिए हम सभी आपके पास पहुंचकर आपके माध्यम से राज्य के मुखिया को नियमितीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रहे हैं और हमें उम्मीद नहीं पूरा विस्वास है की आप और हमारे मुखिया इस मांग को प्राथमिकता देंगे । विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कहा कि मैं तत्काल मुख्यमंत्री को अवगत करते हुए आपकी मांग को पूर्ण करने बात रखूँगा । अब देखना यह होगा कि छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी पिछले कई दिनों से अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए पूरी करते हैं या नहीं ।