छत्तीसगढ़

जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में सी.टी स्कैन की सुविधा शीध्र होगी प्रारंभ,जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार

Ghoomata Darpan


कोरिया 05 अगस्त 2023/जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में विगत वर्षो से आम जनता हेतु डायग्नोस्टिक के क्षेत्र में सीटी स्कैन मशीन की बहूप्रतीक्षित मंाग जिला प्रशासन के सकारात्मक प्रयास से शीघ्र पूर्ण होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य का आदिवासी बाहूल्य सुदूर वनांचल जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में 100 बिस्तरीय जिला चिकित्सालय भवन में जिला-कोरिया के अतिरिक्त पड़ोसी जिले सूरजपुर एवं कोरबा के मरीज ईलाज हेतु पहॅूचते है। रेडियोलॉजी विभाग में जांच हेतु केवल डिजीटल एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध थी। सड़क दुर्घटना एवं अन्य जटिल बीमारियों में सीटी स्कैन हेतु जरूरत मंद एवं गरीब मरीजों को निजी डायग्नोस्टिक सेंटर या अन्य शहर जाना पड़ता था। जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में सीटी स्कैन जांच की सुविधा आम जनता हेतु वरदान साबित होगा। साउथ ईस्टर्न कोल फिल्डस लिमिटेड (एस.ई.सी.एल.) के द्वारा सी.एस.आर. मद से जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में सीटी स्कैन मशीन की अनुपलब्धता के कारण गंभीर बीमारियों के आंकलन में कठिनाई की आवश्यकता के आधार पर 64 स्लाईस सीटी स्कैन मशीन की स्थापना हेतु जून 2021 में 359.00 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान किया गया। एस.ई.सी.एल. बिलासपुर द्वारा जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर, में सी.एस.आर. मद अंतर्गत सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने हेतु नियम एवं शर्तोे के अनुरूप् क्रय समिति का गठन कर प्रक्रिया प्रारंभ किया गया। क्रय समिति के तकनीकी सदस्यों के अनुमोदन उपरांत छत्तीसगढ मेडिकल सर्विसेस कॉपोरेशन लिमिटेड से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के उपरांत छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार क्रय नियम 2002 (यथा संशोधित 2022) नियमों का पालन करते हुए जेम के माध्यम से उपकरण क्रय करने की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
सीटी स्कैन मशीन के स्थापना के संबंध में वर्क स्टेशन, आवश्यक मानव संसाधन, अधोसंरचना एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामानांतर रूप से किया जा रहा है। लोकनिर्माण विभाग (भ/स) के द्वारा अधोसंरचना एवं लोक निर्माण विभाग (वि.यॉ.) के द्वारा विद्युत कार्य पूर्ण किया जा रहा है। उक्त अधोसंरचना एवं विद्युत कार्य पूर्ण होते ही शीघ्र सीटी स्कैन मशीन की स्थापना का कार्य पूर्ण कर लिया जावेगा। सीटी स्कैन के संचालन हेतु 02 रेडियोग्रॉफर का प्रशिक्षण मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल रायपुर एवं डी.के.एस. सूपरस्पेश्लििटी हॉस्पिटल रायपुर में कराया गया है। सीटी स्कैन का रिर्पोटिंग रेडियोलॉजिस्ट के द्वारा टेली रेडियोलॉजी के माध्यम से कराया जायेगा। सीटी स्कैन मशीन के सूचारू एवं सफल संचालन हेतु पॉवर बैकअप अंतर्गत डीजी सेट (जैनरेटर) की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। सीटी स्कैन मशीन के साथ 03 वर्ष का वॉरंटी के अतिरिक्त 03 वर्ष का सी.एम.सी. की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे मशीन में यदि कोई भी तकनीकी दिक्कत आने से तत्काल समय सीमा के भीतर स्पेयर सहित मेटनेंस कराया जा सके। जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में स्थापित होने वाला सीटी स्कैन मशीन भारत सरकार परमाणु ऊर्जा नियामक परिसर विकिरण संरक्षा प्रभाग (एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड, रेडियोलॉजिकल सेफ्टी डिवीजन) से अनुमोदित है। विगत वर्षो में भारत देश के विभिन्न राज्यों के शहरों में यह सीटी स्कैन मशीन स्थापित किया गया है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में शीघ्र सीटी स्कैन मशीन चालू होगा।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button