छत्तीसगढ़
स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के साथ जमकर डांस, इंजीनियर की मौत

भिलाई । भिलाई स्टील प्लांट के इंजीनियर दिलीप राउतकर को शादी में नाचते समय हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वे दल्ली राजहरा में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर थे। उनके दोस्त केशव जाम्बुलकर ने बताया कि 4 मई को उनकी भांजी की दल्ली राजहरा में ही शादी थी। रात 12 बजे के करीब दिलीप और उनके रिश्तेदारों ने स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के साथ जमकर डांस किया।