छत्तीसगढ़
दंतेल हाथी ने एक ग्रामीण महिला को उतारा मौत के घाट
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। खड़गवा विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत जरौधा के भुजवलडांड स्थित बरातीनाला में एक ग्रामीण महिला राजकुमारी पति बिरनसाय को मौत के घाट उतार दिया है।
ज्ञात हो कि बीती रात कटघोरा वन मंडल से एक दंतेल हाथी जो कि अपने दल से बिछुड़ कर खड़गवा विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत जरौधा के भुजवलडांड स्थित बरातीनाला ने एक ग्रामीण महिला को उतारा मौत के घाट उतार दिया है वन विभाग का अमला पहुचा घटना स्थल ।
एमसीबी में हाथियों का आना जाना लगा हुआ है अभी 11 हाथियों का दल पूरे क्षेत्र में घुमकर कोरिया जिले में डेरा जमाकर रखे हुए हैं ।