नई लेदरी के सरई दफाई का रहने वाला है युवक इमोन दास अपने चार दोस्तो के साथ जन्मदिन मनाने हसदेव नदी गया था, नदी में नहाने के दौरान अचानक पानी का जल स्तर बढ़ जाने के कारण हादसा हो गया था । झगड़ाखांड़ पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुचकर स्थानीय गोताखोरो के साथ नदी में तलाश किया गया ,वही कोरिया से आपदा बचाव दल की टीम पहुँची, देर शाम तक शव की तलाश करती रही,अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू को रोका गया था।