डिप्टी रेंजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग
कोरिया जिले के सोनहत में डिप्टी रेंजर द्वारा आदिवासी बुजुर्ग महिला को अभद्र तरीके से गाली ग्लौज करने का आरोप लगा है । वही बड़ी संख्या में लोग थाना पहुँच कर डिप्टी रेंजर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा कर कार्यवाही की मांग कर रहे है
सोनहत। कोरिया। सोनहत थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुंदरपुर का है। कटई पानी निवासी श्रीमती राजमनी ने बताया कि वे खेत किनारे आराम करने के लिए झुग्गी झोपड़ी पति के साँथ मिल कर बनाई थी ताकि खेती का भी पहरा कर सके । 27 जुलाई को जब वे खेत मे रोपा लगाने का काम कर रही थी तभी डिप्टी रेंजर वहाँ पहुच कर जुग्गी झोपड़ी को उजाड़ रहे थे । खेत मे काम कर रही राजमनी को जब भनक लगी तो वे झोपड़ी के पास आ कर डिप्टी रेंजर पूछी की क्यो उजाड़ रहे है तब जवाब में डिप्टी रेंजर ने अभद्रता पूर्ण गंदे गंदे गाली देने लगे और कहा जा बुला कर ले आ अपने गोंडवाना नेता को देख लूंगा क्या कर लेता है। इस घटना को जब राजमनी ने आदिवासी समुदाय और गोंडवाना पार्टी के बीच रखा इस घटना की सभी ने निंदा करते हुए 25 से 30 की संख्या में आदिवासी समुदाय सहित गोंडवाना नेताओ ने 28 जुलाई को लगभग दोपहर 2 बजे थाना पहुच कर मामले में सोनहत थाना में पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है वही दूसरी ओर गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता घटना से बेहद नाराज है। जल्द कार्यवाही न होने पर आंदोलन की बात कह रहे है।