मनेन्द्रगढ़ । SECL हसदेव क्षेत्र में शोषण का शिकार हो रहे ठेका मजदूरों की दयनीय हालात इस बात की गवाही दे रहे हैं कि प्रबंधन और ठेकेदार की मिली भगत से ठेका मजदूरों का पुरा परिवार आज शोषण का शिकार हो गया हैं वर्ष 2000 से लेकर 2022के सर्वेक्षण के अनुसार हसदेव क्षेत्र लगभग में अरबों रुपए का घोटाला किया गया है चाहे वो ईपीएफ घोटाले की बात हो या फिर हाई पावर कमेटी के द्वारा निर्धारित वेतन की बात हो या फिर साल बोनस की बात हो कोयला खदानों के उत्पादन में 40% सहयोग करने के बाद भी आज ये शोषण के शिकार हो रहे हैं कार्य कराने की बात करें तो ठेका मजदूर अंडर ग्राउंड माइंस में 8 घंटे से ऊपर ओवर टाइम कराया जाता है लेकिन ओवर टाइम का भुगतान नहीं दिया जाता, कड़ी मेहनत करने के बाद भी उनके परिवार को दो वक्त की रोटी बहुत मुश्किल से नसीब हो रही है ।
इ पी एफ को भूल जाईए, मजदूरी समय पर भुगतान नही हो पा रहा है , कार्यालय में बैठे हुए अधिकारी और ठेकेदारों की जुगलबंदी चलती रहती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा हसदेव प्रबंधन को एक -एक मजदूर का हिसाब के लिये,आल इंडिया एस सी/एस टी/ओ बी सी को आरडिनेशन काउंसिल हसदेव एरिया ने, ठेका श्रमिक संगठन ने शासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के प्रति कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए , ED, CBI, CVC Vigilance को भी जांच करने के लिये प्रतिलिपि दी गई है ।