छत्तीसगढ़
विभिन्न जगहों पर खुले ट्रांसफार्मर बाक्स को बंद कराये जाने की मांग
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी यीशै दास ने मनेन्द्रगढ शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित खुले ट्रांसफार्मर बाक्स को बंद कराये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अभियंता विधुत विभाग से मांग की गई है कि जल्द से जल्द उक्त ओर पहल किया जाये, विभिन्न जगहों पर ट्रांसफार्मर बाक्स खुला हुआ है। जिंससे कभी भी बेजुबान पशु उक्त खुले ट्रांसफार्मर बाक्स की चपेट में आकर दुर्धटना के शिकार हो सकते हैं। साथ ही आम राहगीरो को भी खतरा बना हुआ है। ऐतिहातन तौर पर मनेन्द्रगढ शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित खुले ट्रांसफार्मर बाक्स को बंद कराना /ढक्कन लगवाना न्याय उचित होगा तत्काल पहल किये जाने मांग की गई है ।