छत्तीसगढ़

शिविर स्थलों पर किया जा रहा ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन

Ghoomata Darpan

मनेंद्रगढ़/एमसीबी/ 26 दिसम्बर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा में ड्रोन के माध्यम से जिले के किसान उन्नत कृषि की ओर कैसे अपना कदम बढ़ा सकते है, इसका प्रदर्शन किया जा रहा है। कृषि विभाग के द्वारा ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया व नैनो डी.ए.पी. के छिड़काव का प्रदर्शन शिविर में उपस्थित लोगों के समक्ष किया जा रहा है। शिविर में आए किसानों को एकत्रित कर छत्तीसगढ़ के प्रमुख फसलों में नैनो उर्वरक के उपयोग के संबंध में जानकारी दी जा रही है। उन्हें बताया जा रहा है कि नैनो उर्वरकों का फसल पर सही एवं लक्षित प्रयोग करने से पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए कैसे पौधे को आवश्यक पोषण दिया जा सकता है और अच्छी उपज प्राप्त की जा सकती है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हितग्राहियों को न केवल केंद्र शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। बल्कि तकनीकी ज्ञान भी दिया जा रहा है। किसानों को खेती किसानी के नवाचारों से भी अवगत कराया जा रहा है। इन नवाचारों का खेती किसानी में उपयोग कर किसानों के समय और धन की बचत होगी।
आसपास के क्षेत्र से आए किसान ड्रोन के द्वारा नैनो उर्वरक के छिड़काव के प्रदर्शन पर अपनी विशेष रुचि दिखा रहे हैं और भविष्य में इसे अपनी खेती के साथ कैसे अपनाये उस पर चर्चा भी कर रहें है। इसके साथ ही कृषि विभाग के द्वारा कार्यक्रम में आये हुये किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड और खेती से संबंधित योजनाओं के संबंध में अन्य जानकारियां भी उपलब्ध करायी जा रही है।
इसी कड़ी में आज विकासखण्ड मनेंद्रगढ़ ग्राम पंचायत चिरईपानी में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। संयुक्त कलेक्टर सी.एस. पैकरा की उपस्थिति में कृषि विभाग के उप संचालक लाल सिंह आर्मो, सहायक संचालक आर.बी. सिंह ने ग्रामीण किसानों को ड्रोन से छिड़काव करने की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रवि गुप्ता, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button