कोंडागांव । प्रतिबंधित हाई ब्रीड मछली थाई मांगुर परिवहन पर मत्स्य विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है । विभाग ने तीन टन प्रतिबंधित मछली को मिट्टी में दबाकर नष्ट किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रूपय की बताई जा रही हैं ।
इस प्रतिबंधित मछली थाई मांगुर को ट्रक में डालकर आंध्रप्रदेश से उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा था, नेशनल हाइवे 30 सारबेड़ा के पास ट्रक खराब होने से मछलियों को दूसरी ट्रक में लोड किया जा रहा था, इसी बीच मुखबिर की सूचना पर मत्स्य विभाग द्वारा ट्रक चालकों से पूछताछ कर जांच की गई जांच में पाया गया की ट्रक में तीन टन मछली थी, विभाग द्वारा ट्रक में रखे तीन टन प्रतिबंधित मछली को सड़क के पास में ही जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर गड्डे में सभी को मछलियों को डालकर नष्ट किया गया । बताया जा रहा है जप्त मछली की कीमत लगभग 5 लाख रूपये की होगी । कोण्डागांव मत्स्य विभाग के सहायक मत्स्य अधिकारी मिनाक्षी मरकाम ने बताया की प्रतिबंध मछली थाई मांगुर का भारत में सन 2000 से उत्पादन, क्रय विक्रय और परिवहन प्रतिबंधित है जिसके तहत कार्यवाही की गई हैं । यह कार्यवाही राजस्व, पुलिस एवं मत्स्य विभाग की सयुक्त रूप से की गई है ।