छत्तीसगढ़
विवेकानन्द महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा तिथि का निर्धारण
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई द्वारा जानकारी दी गई कि संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर के हमारे महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में पूरक प्रायोगिक परीक्षा दिसम्बर 2023 के लिए विषयवार तिथि का निर्धारण किया जा चुका है, जिसका विवरण विषयवार – प्रांणीशास्त्र 22 दिसम्बर, पर्यावरण अध्ययन बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम., रसायनशास्त्र विषय की परीक्षा भी 23 दिसम्बर 2023 को है। वनस्पतिशास्त्र एवं भूगर्भशास्त्र की पूरक प्रायोगिक परीक्षा 28 दिसम्बर को है। भौतिकशास्त्र की पूरक प्रायोगिक परीक्षा 29 दिसम्बर एवं गृहविज्ञान विषय की परीक्षा 06 जनवरी 2024 को है। अतः सभी आवेदित परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हों।