जिला निर्वाचन अधिकारी, नरेंद्र दुग्गा ने विधानसभा निर्वाचन में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी गण एवं मीडिया के प्रति जताया आभार

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। विधानसभा निर्वाचन में नरेंद्र दुग्गा, श्रीमती दुग्गा ने अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर किया एवं विधानसभा निर्वाचन 2023 में एम.सी.बी. जिले के समस्त मतदाताओं आम जनता मतदान कार्य में लगे समस्त अधिकारी, नोडल अधिकारी, कर्मचारी गण, एवं लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ प्रिंटमीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रति लोकतंत्र के पर्व को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सबको बधाई दी। लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेने वाले मतदाताओं के प्रति आभार जताया है। वृद्ध एवं शारीरिक तौर पर अक्षम लोगों की मदद के लिए आगे आए राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं, स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं, सबकी प्रशंसा करते हुए सभी के कार्यों की सराहना की है। मतदान अधिकारियों,जिला प्रशासन के समस्त विभाग के विभागाध्यक्षों जो कि विगत कई दिनों से विधानसभा निर्वाचन के कार्यों में लगे हुए थे , पुलिस प्रशासन, बाहर से आए सी.आर.पी.एफ., बी.एस.एफ., आर.पी.एफ., आइ.टी.बी.पी., एस. एस. बी., जिला पुलिस बल, एवं होमगार्ड के जवानों,मतदाता जागरूकता हेतु एवं मतदान केंद्रो की व्यवस्था हेतु स्वीप टीम को विधानसभा निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न करने में अहम भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।