छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय टीकाकरण टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, जिले में 0 से 5 वर्ष एवं गर्भवती माताओं का हो शत-प्रतिशत टीकाकरण – कलेक्टर

Ghoomata Darpan

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी।  कलेक्टर  नरेन्द्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में मिजल्स रूबेला उन्मूलन अभियान के सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय टीकाकरण टास्क फोर्स की बैठक आज कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में मिशन इंद्रधनुष 5.0 की  डीटीएफआई का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक हो रहे भारत सरकार के कार्यक्रम मिशन इंद्रधनुष के प्रारंभ होने से पूर्व सभी ब्लॉक हेड काउंट सर्वे करके माइक्रो प्लानिंग बनाना सुनिश्चित करेंगे एवं यू-वीन के माध्यम से सत्रों का आयोजन करके गर्भवती महिलाओं एवं 0 से 5 साल के बच्चों सहित टीकाकरण से छूटे हुये समस्त बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य प्राप्ति हेतु करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने इसके लिए आंगनबाड़ी, पंचायत, शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को इस कार्ययोजना में अपनी सहभागिता दर्ज करने के निर्देश दिये।

सभी विकास खण्डों में मिजल्स रूबेला उन्मूलन अभियान के सफल संचालन हेतु टीकाकरण पॉइंट बनाये जायें। समस्त विकास खण्ड में सेक्टर में बैठक कराकर जल्द से जल्द ड्यू लिस्ट बनाना सुनिश्चित किया जाये। गांव में मिजल्स रूबेला उन्मूलन अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पूर्व से ही व्यवस्था की जाये, गांवों में मुनादी कराकर,  सभी मोहल्ला में बैठक कराकर मिजल्स रूबेला उन्मूलन का प्रचार करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त बीएमओ को आपस में समन्वय बनाकर ग्राउंड लेवल से जो समस्याएं जिला स्तर पर आती है, उनका निकारण यथाशीघ्र करने कहा। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों की सूची बनाकर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण स्तर कोल्ड चैन के माध्यम से वैक्सीन नहीं पहुॅंच पा रहा है। उसके लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने लक्ष्य अनुरूप स्वास्थ्य विभाग के पैरामीटर के अनुसार क्रियान्वयन करने कहा। उन्होंने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को मुख्यालय में निवासरत रहने के लिए कहा। सप्ताह में एक दिन 8 से 10 बिंदुओं की जानकारी तैयार कर किये कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिये।

बैठक में अपर कलेक्टर  अनिल कुमार सिदार, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. एस. एस. सिंह, खड़गवां के बीएमओ डा. एस. कुजूर तथा जनकपुर के बीएमओे डॉ. रमन, सुलेमान खान डीपीएम, प्रभारी बीईई सोमेंद्र मंडल, एसएमओ डब्ल्यू एच ओख, वीसीसीएम (यूएनडीपी) सुमित सक्सेना, प्रभारी वीसीसीएम संतोष सिंह पोर्ते जिला एम.सी.वी एवं समस्त बीईई उपस्थित रहे।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button