दिव्यांश ने बढ़ाया कोरिया जिले का गौरव
![](https://ghoomatadarpan.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240515-WA0184-677x470.jpg)
बैकुण्ठपुर ।कोरिया। सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में केंद्रीय विद्यालय बैकुंठपुर के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की है।घोषित परिणामों मैं साइंस स्ट्रीम में दिव्यांश पांडे ने सेकंड टॉपर का स्थान प्राप्त किया है टॉप फाइव की सूची में साइंस समूह से मोहिउद्दीन व दिव्यांश पांडे तथा कॉमर्स समूह में टॉप सविता डे,प्रथम द्विवेदी वह यशस्वनी सिंह रहे। परीक्षा में सम्मिलित छात्रों ने बताया कि इस वर्ष पेपर कठिन था विशेष कर फिजिक्स व केमिस्ट्री विषय के पेपर में छात्रों ने कठिनाई महसूस की। एक मुलाकात में दिव्यांश पांडे ने बताया कि वह आगे चलकर प्रशासनिक सेवा में जाना पसंद करेंगे. मूलतः मनेंद्रगढ़ निवासी दिव्यांश पांडे के माता-पिता कोरिया जिले में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. दिव्यांश ने अपनी सफलता को श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है.