छत्तीसगढ़

लक्ष्य निर्धारित कर किसी भी कार्य को करें सफलता अवश्य मिलेगी- चंद्र मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक

एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित किया गया अलंकरण समारोह - सत्र 2024-25 के लिए किया गया नए छात्र परिषद का गठन

Ghoomata Darpan

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह, सत्र 2024 – 25 के लिए बड़े जोश व उत्साह से आयोजित किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि मनेंद्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर जिले के पुलिस अधीक्षक  चंद्र मोहन सिंह, की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्यूरो चीफ IBC24 के  पत्रकार  सतीश गुप्ता व त्वचा विशेषज्ञ व पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी, केंद्रीय चिकित्सालय मनेंद्रगढ़ डॉ. एस.के. सिन्हा उपस्थित रहे । कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक  आशीष कक्कड़ एवं श्रीमती आशी कक्कड़,  संजीव ताम्रकार और श्रीमती ज्योति ताम्रकार,  प्रशांत अग्रवाल एवं श्रीमती तोशी अग्रवाल तथा संस्था के प्राचार्य  पी. रविशंकर उपस्थित रहे । मंच का संचालन विद्यालय की हेड कोऑर्डिनेटर सूश्री रूबी पासी द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन तथा अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ ।

इस अवसर पर चंद्र मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक  नेतृत्व, दृष्टि को वास्तविकता में बदलने की क्षमता है।अलंकरण समारोह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जो नेतृत्व और जिम्मेदारी का सार प्रदर्शित करता है। लक्ष्य निर्धारित कर किसी भी कार्य को करें सफलता अवश्य मिलेगी । संजीव ताम्रकारने अपने उदबोधन मे कहा कि ऊंचाइयों को छूने और सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिए, एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल हमेशा छात्रों के बीच जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता की भावना पैदा करने का प्रयास करता है, ताकि वे नेता के रूप में जिम्मेदारियां उठाने के लिए तैयार रहें । आशीष कक्कड़ ने कहा कि नेता बनने से पहले, सफलता का मतलब खुद को विकसित करना है। जब आप नेता बनते हैं, तो सफलता का मतलब दूसरों को आगे बढ़ाना है।”यह आयोजन छात्रों में आत्मविश्वास जगाने, नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के लिए था। पत्रकार सतीश गुप्ता ने बताया कि एकेडमिक हाइट्स विद्यालय द्वारा की जा रही प्रकार की गतिविधियां निश्चय की छात्रों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है इस प्रकार की गतिविधियों से आज का छात्र कल देश का जिम्मेदार नागरिक बनेगा।
समारोह की शुरुआत विद्यालय गायक मंडली द्वारा स्वागत गीत तथा कक्षा सातवीं ब के छात्रों द्वारा स्वागत नृत्य के साथ हुई। तत्पश्चात संस्था के प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण दिया गया जिसमें विद्यालय की उपलब्धियों से उपस्थित सभा को अवगत कराया गया उन्होंने कहा कि इस साल सीबीएसई हाई स्कूल के परिणामों में स्कूल ने सभी अन्य स्कूलों को पछाड़ते हुए शहर में नंबर-वन स्थान प्राप्त किया है।
इसके बाद नव नियुक्त प्रधानों को बुलाया गया और उन्हें उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं। जिसमें विद्यालय की योग्य युवा प्रतिभाओं को उनकी प्रतिबद्धता, आत्मविश्वास और क्षमता के साथ आगे बढ़कर नेतृत्व करने की जिम्मेदारियां प्रदान की गईं।
मास्टर निपुण जैन एवं मिस आरुषि अग्रवाल क्रमशः हेड गर्ल और हेड बॉय घोषित किए गए। सत्र के लिए कल्चरल कप्तान मास्टर आदित्य अग्रवाल, क्रिएटिव कप्तान मिस आयशा डेविड, स्पोर्ट्स कप्तान मास्टर मोहम्मद कैफ तथा डिसिप्लिन कप्तान मास्टर मोहम्मद बासिल को घोषित किया गया। नवनियुक्त कप्तानों को मुख्य अतिथि  पुलिस अधीक्षक द्वारा बैच व सैश प्रदान किए गए।
चारों सदनों के हाउस के कप्तान भी चुने गए, जिनमें अचीवर्स हाउस कप्तान मास्टर रिंकेश कुमार सिंह व मास्टर नूपुर यादव, वाइस कप्तान मास्टर तनिष्क शुक्ला व मिस स्मृति ठाकुर चुने गए। इन्नोवेटर हाउस से कप्तान मास्टर लक्ष्य सोनावत तथा मास्टर तनु वर्मा, वॉइस कप्तान मास्टर रचित अग्रवाल व मिस कसफ बानो चुने गए। मोटीवेटर हाउस से कप्तान मास्टर शिवम तिवारी व मिस प्रार्थना जैन,वॉइस कप्तान मास्टर अमन अग्रवाल व मिस विधि दुबे चुने गए। प्रोग्रेसर्स हाउस से कप्तान मास्टर आदित्य कक्कड़ व मिस नियति त्रिपाठी, वाइस कैप्टन मास्टर यश ठाकुर व मिस मानसी सिंह परिषद में चुने गए।  मुख्य अतिथियों द्वारा सभी कप्तानों को बैच व सैश प्रदान किए गए।
इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें नवनिर्वाचित परिषद को संस्था के पीटीआई शिक्षक  गुलशन मेरसा द्वारा अपनी क्षमताओं के अनुसार अपने कर्तव्यों का पालन करने और स्कूल के नियमों और विनियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया गया। तत्पश्चात, स्कूल की हेड गर्ल आरुषि अग्रवाल, और हेड बॉय निपुण जैन द्वारा अपने सभी संचालाको व शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया और इस उत्कृष्ट अवसर पर अपनी अंतर्दृष्टि व्यक्त की।
तत्पश्चात पिछले सत्र में कक्षा दसवीं व कक्षा 12वीं के सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में अव्वल छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिसमें कक्षा 12वीं से प्रियांशु चटर्जी 93% नेहल अग्रवाल 89% नियति अग्रवाल तथा कक्षा दसवीं से कनिष्का पूरी 94% जो कि पूरे जिले में प्रथम स्थान रहा और अरकम खान 94% प्रत्यूष बोथरा 90% मृगांक शिवहरे 87% युवराज सिंह 83% कृपा छाबड़ा 81% तथा अक्षय जैन 80% को मुख्य अतिथियों द्वारा मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया।
सत्र 2024-25 के लिए विद्यालय के संचालको व प्राचार्य द्वारा टीचर कोऑर्डिनेटर की घोषणा की गई जिसमें चीफ कोऑर्डिनेटर सुश्री रूबी पासी, प्राइमरी विंग कक्षा प्रथम व द्वितीय से श्रीमती सालेहा परवीन, कक्षा तृतीय से पंचम तक श्रीमती निखत अहमद, मिडल विंग कक्षा छठवीं से आठवीं तक श्रीमती जया चटर्जी, सेकेंडरी विंग कक्षा नवमी व दशमी  मनोज केसरवानी, सीनियर सेकेंडरी विंग कक्षा ग्यारहवीं व 12वीं श्री पुष्पराज वर्मा तथा पूरे विद्यालय के लिए डिसिप्लिन इंचार्ज  अमरनाथ राव व श्रीमती प्रिया चक्रवर्ती को जिम्मेदारी प्रदान की गई।
तत्पश्चात विद्यालय के संचालक संजीव ताम्रकार ने अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि का अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद किया गया व विद्यालय द्वारा प्राप्त किए गए कीर्तिमानों पर प्रकाश डाला गया उन्होंने कहा मुझे इस बात पर बेहद खुशी है कि हमारे विद्यालय प्रबंधन के सदस्य और शिक्षक छात्रों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं व इस दिशा में काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं इस महत्वपूर्ण अवसर पर हमें अपने छात्रों और शिक्षकों दोनों की कड़ी मेहनत और दृढ़ता के माध्यम से प्राप्त सफलता का सार्वजनिक रूप से उत्सव मनाने का मौका मिला है विद्यालय की उपलब्धियां से पूरा शहर जिला गौरांवित है।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक  चंद्र मोहन सिंह ने अपने विनम्र और असाधारण शब्दों से गरिमामयी सभा को रोशन कर दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी का पालन करना चाहिए। उन्होंने युवा विद्यालय कप्तानों के बीच नैतिक मूल्यों, जीवन कौशल और जिम्मेदारी की भावना पैदा करने के साथ नव निर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों को बधाई दी व विद्यालय के सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
तत्पश्चात विद्यालय के संचालको व प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक  को सम्मान का प्रतीक भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती निखत अहमद द्वारा दिया गया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रों का मार्गदर्शन शिक्षिका सुश्री रूबी पासी, सलेहा परवीन, जया चटर्जी, माधुरी महिदिया, रंजना महोबिया, श्रीमती सूर्य कुमारी , अरुणा विश्वकर्मा, निखत अहमद, प्रिया चक्रवर्ती, राखी तिवारी, श्रुति सोनी, सपना दास, आकांक्षा, वंदना, इरफाना,  गुलशन मेरसा, नागमणि पिंटू, सुनील कुमार द्विवेदी, पुष्पराज वर्मा, अमरनाथ राव, शिवानंद वर्मा, बुद्धेश्वर जायसवाल, विनोद कुमार, आनंद विश्वकर्मा, रामकुमार, रितेश कुमार , सोनू महतो, अमनदीप बघेल, विनय गुप्ता, संतोष पनिका, गणेश यादव , सुशील सोनी आदि ने किया।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button