छत्तीसगढ़
कोटाडोल कांग्रेस सेक्टर प्रभारी-नवगई, सहित दर्जन भर कांग्रेसियों ने भाजपा में प्रवेश किया
केल्हारी। एमसीबी। कोटाडोल कांग्रेस सेक्टर प्रभारी-नवगई, सहित दर्जन भर कांग्रेसियों ने भाजपा में प्रवेश किया, कांग्रेस की कार्यशैली से नाखुश होकर भाजपा ज्वाइन की है,
केल्हारी भाजपा मंडल कार्यालय में भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह के समाने जोश,उत्साह के साथ ओमप्रकाश मानिकपुरी, जयप्रकाश, ललनराम बालंद, वंशपति सिंह, दूहन दास, भोले, नरेश सिंह, विरेन्द्र कुमार, यादवेन्द्र सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने किया प्रवेश और भाजपा को जिताने में अहम भूमिका निभाने की सभी ने वचन दिया ।