सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री का आभार – डॉ रश्मि सोनकर

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को रायपुर बंगले में जाकर मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन विशेषज्ञ डॉक्टर स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोगी विशेषज्ञ, जनरल सर्जन व दो एम बी बी एस डॉक्टर एवं एम सी बी जिले में 13 नए एमबीबीएस डाक्टरों की नियुक्ति के लिए समूचे जिले एवं मनेन्द्रगढ़ की जनता की तरफ से डॉ रश्मि सोनकर ने बधाई देकर मुंह मीठा कराया , स्त्रीरोग विशेषज्ञ की नियुक्ति ने मनेंद्रगढ़ एवं आस पास के ग्रामीण अंचलों की सभी महिलाओं को बहुत बड़ी राहत दी है, पिछले सरकार में प्रबल स्त्री फाउंडेशन की सभी महिला सदस्यों ने मिलकर स्त्री रोग विशेषज्ञ की मांग को लेकर आंदोलन व विरोध प्रदर्शन भी किया था, स्वास्थ्य मंत्री आदरणीय श्याम बिहारी जायसवाल जी ने प्राथमिकता देते हुए मनेंद्रगढ़ में पांच चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ पुरे छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ाने के विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की है, छत्तीसगढ़ में अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की ओर हम सब अग्रसर है, अपने वक्तव्य में पहले ही साफ कर दिया है कि सभी सरकारी पदों पर आसीन चिकित्सक प्राइवेट प्रैक्टिस बंद करके सिर्फ अपने अस्पताल पर ध्यान दें ।