डॉ. विनोद पांडेय राज्य शिक्षक अलंकरण से सम्मानित
रायपुर। 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन में राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे, प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला की उपस्थिति में राजभवन में महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा डॉ. विनोद पांडेय, प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल पिपरिया को ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया I
यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए दिया जाता है इनके द्वारा बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम ,कोरोना काल में मोहल्ला क्लास ,कोरोना वैक्सीनेशन शत प्रतिशत , मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान , स्वच्छता रैली, विवेकानंद पर परिचर्चा, कारगिल विजय दिवस पर कैंडल मार्च, हेलमेट रैली, नशा मुक्ति अभियान जैसे अनेक कार्यक्रम छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण जनों के जन जागरूकता के लिए कराए गए हैं I इनके द्वारा विद्यालय के विकास के लगातार प्रयास किया जाता है I
डॉ. पांडेय इसके पूर्व मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण ‘शिक्षा श्री’ ,राज्य स्तरीय पुरस्कार ‘अक्षय प्रबोधक’ के अलावा शिक्षा विभाग एवं सामाजिक संगठनों से कई बार पुरस्कृत हो चुके हैं, डॉ. पांडेय राष्ट्रीय शोध संस्थान इंडियन अकैडमी आफ सोशल साइंस एवं नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज नई दिल्ली के आजीवन सदस्य है इन्होंने कोरिया जिले का ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक अनुशीलन ‘जनजातियों की विशेष संदर्भ’ पर पीएचडी उपाधि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह में तत्कालीन राष्ट्रपति महामहीम डॉ. एपीजे कलाम की अध्यक्षता में प्राप्त की है तथा अभी तक तीन अंतरराष्ट्रीय एवं 40 राष्ट्रीय रिसर्च कॉन्फ्रेंस में शिक्षा, मानवाधिकार, पुरातत्व, संस्कृति जैसे अनेक विषयों पर शोध पत्रों का वाचन कर चुके हैं तथा वर्तमान में जिला पुरातत्व एवं जिला संस्कृति विभाग के सहायक नोडल अधिकारी भी है।
नवगठित मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के प्रथम राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने पर अजय मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी एवं अनिल जायसवाल जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया के अलावा विद्यालय परिवार ,शिक्षक साथियों, सामाजिक संगठनों ,मित्रों व शुभचिंतकों एवं पत्रकार बंधुओ ने बधाई दी है I