शराबी शिक्षक ने मचाया उत्पात गामीणों में रोष
एमसीबी जिले में स्कूल खुलते ही शराबी शिक्षक का वीडियो आया सामने जहा एक शराबी शिक्षक के द्वारा टेबल में पैर रख कर शराब के नशे में धुत सोते हुए का वीडियो ग्रामीणों के द्वारा बनाया गया है वही जिम्मेदार ऐसे शिक्षकों पर किस तरह की कार्यवाही करेंगे
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी । मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत नये शिक्षा सत्र को लेकर प्रदेश भर में शाला प्रवेश उत्सव भी मनाया गया वही केराबहरा प्राथमिक शाला में शिक्षक रविन्द्र सिंह का वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जहां शराबी शिक्षक रविंद्र सिंह शराब के नशे में स्कूल में अपनी जिम्मेदारियों को निर्वहन नही करते हैं तो वहीं इसके विपरीत उत्पात मचाने से भी बाज नही आते हैं। हाल ही में उक्त स्कूल से घर न लौटते देख बच्चों को परिजनों ने जब स्कूल पहुंचे तो उक्त शिक्षक को जगाने का प्रयास किया गया तब शिक्षक ने अभिभावकों को छुट्टी के टाईम पर कहा गया कि अभी तो 9 बजे हैं छुट्टी नही करूंगा।
परिजनों द्वारा वीडियो बनाकर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई, पर अधीकारियो के द्वारा दूसरे दिन प्राथमिक पाठशाला रोकड़ा में पदस्थ शिक्षक इंजोर साय को मौखिक आदेश कर ग्रामीणों को शांत करवाने एवम् प्रवेश व स्थानातरण प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक कार्य की लंबित कार्य का हवाला देकर कार्य करने को भेजा।
जबकि एकल पदस्थ शिक्षक रविंद्र सिंह की उपस्थिति थी। लगातार शराब के नशे में चूर रहने वाले शिक्षक रविंद्र सिंह से नाराज ग्रामीणों ने सामूहिक रुप से सरपंच, उप सरपंच, शाला समिति के अध्यक्ष, मितानिन, राजीव गांधी युवा मितान क्लब के अध्यक्ष, व नेताओ के साथ स्कूल पहुंचे, जहां शिक्षक को नसीहत देते हुए कहा कि सुधर जाओ हमारे बच्चों का भविष्य मत बिगाड़ों। वही जिला शिक्षा अधिकारी व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के मौखिक आदेश से एक शिक्षक को अटैच तो किया गया ।