सरगुजा, सुरजपुर, कोरिया और मनेन्द्रगढ़ में भूकंप के झटके
अम्बिकापुर । (कामेश शुक्ला) सरगुजा संभाग के अलग-अलग जिलों में सुबह 10:28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. अंबिकापुर से 28 किलोमीटर दूर भटगांव में केंद होने की संभावना व्यक्त की गई है ।कोरिया, मनेन्द्रगढ़ और सूरजपुर जिले में भूकंप का झटका से 1 से 2 सेकेंड के लिए महसूस किया गया. बताया जा रहा है कि घरों में रखे बर्तन अचानक ही गिरने लगे.
अम्बिकापुर के एक अशासकीय विद्यालय में पहली मंजिल में दरारें आ जाने के कारण विद्यालय मैं छुट्टी दे दी गई । जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके का रिक्टर पैमाना 4.1 आंका गया है. साल भर के भीतर चौथी बार उत्तर छत्तीसगढ़ में भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं । सरगुजा सम्भाग में कोयले की अनेक खदान है । जिसके कारण भी भूकम्प की आने की संभावना बताया जा रहा है ।
किसे कहते हैं भूकम्प
भूकम्प या भूचाल पृथ्वी की सतह के हिलने को कहते हैं। यह पृथ्वी के स्थलमण्डल (लिथोस्फ़ीयर) में ऊर्जा के अचानक मुक्त हो जाने के कारण उत्पन्न होने वाली भूकम्पीय तरंगों की वजह से होता है। भूकम्प बहुत हिंसात्मक हो सकते हैं और कुछ ही क्षणों में लोगों को गिराकर चोट पहुँचाने से लेकर पूरे नगर को ध्वस्त कर सकने की इसमें क्षमता होती है।