शिक्षा एक ऐसी वस्तु है न कि कोई इसे चुरा सकता न कोई मिटा सकता, न कोई लूट सकता, ये ज्ञान जीवन भर मनुष्य के काम आता है- श्यामबिहारी जायसवाल
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन आत्मानंद इंग्लिस मीडियम स्कूल में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के द्वारा मा सरस्वती के चाय चित्र पर दिप प्रज्ज्वलित कर किया गया वही स्कूल के छात्रों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । मंचस अतिथियों का स्वागत किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता व शिक्षकगण उपस्थित रहे । 26 जून से 10 जुलाई तक शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसका आयोजन जिले के सभी विकासखण्डों में किया जा रहा है जिसमे नव प्रवेसी बच्चों को चंदन टिक लगा कर मीठा खिला कर शाला में प्रवेश कर कर यह उत्सव मनाया जा रहा हैं जिसमे पहली से लेकर आठवी तक के बच्चों को निःशुल्क ड्रेस वितरण किया जा रहा है वही मुख्यातिथि श्यामबिहारी जायसवाल के द्वारा कहा गया कि हमारी विष्णु देव से की सरकार लगातार शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और शिक्षा की पद्धति चाहे सनातन के समय हो या वर्तमान समय हम दोनों को समान रूप से देखते है चाहे महाभारत काल की बात करे त्रेता की बात करे उस समय की शिक्षा पद्धति को देखते है चाहे नालन्दा विश्व विद्यालय की हो या वर्तमान समय का हो क्यो की शिक्षा एक ऐसी वस्तु है न कि कोई इसे चुरा सकता न कोई मिटा सकता न कोई लूट सकता ये ज्ञान जीवन भर मनुष्य के काम आता है हमारी सरकार चाहे दो साल पहले प्रवेश लिया हो सभी को चिन्हित कर रही है और सत प्रतिशत शिक्षा देने का काम कर रही है आप ने देखा होगा विभिन्न जिलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है और आज मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले मुख्यालय में प्रवेश उत्सव में शामिल होने का सौभाग्य मिला वही छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण किया गया ।