क्षय उन्मूलनः प्रशासन ने टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदान करने की अपील
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी । राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत एमसीबी में निःक्षय मित्रों द्वारा क्षय रोगियों को गोद लिया जाना है। कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान तहत् क्षय मरीज को गोद लेने की अपिल कर पोषण आहार वितरित किया गया। निःक्षय मित्रों के सहयोग से मरीज के उपचार होने तक मरीजों को अतिरिक्त पोषण आहार प्रदान किया जाएगा। प्रशासन ने अपील किया है कि समाज के कोई भी व्यक्ति, सामाजिक संस्था स्वेच्छा से क्षय मरीजों को सहयोग प्रदान कर निक्क्षय पोषण आहार प्रदान कर सकते है। बता दे कि देश भर में प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत् क्षय रोगियों की पहचान अत्याधुनिक उपकरणों से करने के साथ ही उन्हें निशुल्क दवाएं प्रदान की जाती है इसके साथ ही प्रत्येक मरीज को शासन से पांच सौ रुपयें प्रतिमाह पोषण आहार के लिए सीधे खाते में जमा किया जाता है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि टीबी मरीजों को दवाओं के साथ पौष्टिक आहार से बीमारी ठीक होने में तेजी आती है और मरीज जितना जल्दी ठीक होगा उतनी ही कम संक्रमण फैलाएगा। जिसके लिए शासन से पांच सौ रुपये पोषण आहार के लिए प्रदान किया जाता है। ऐसे में शासन द्वारा प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत् निःक्षय मित्र अभियान की शुरूआत की गई है, ताकि मरीजों को अतिरिक्त पोषण आहार जन सहयोग से दिया जा सकें।
स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जो पहले से निश्चय मित्र है उनके द्वारा मेगा हेल्थ कैंप में टीबी मरीज लक्ष्मण ग्राम पीपर दाढ़ ब्लॉक खड़गवां जिला एमसीबी को पोषण आहार दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा मेगा हेल्थ कैंप में टीबी मरीज फुलमत गेलहपानी व टीबी मरीज चंदू सरभोका को निश्चय पोषण आहार दिया गया ।
इस अभियान के तहत् मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने एमसीबी को क्षय मुक्त बनाने के लिए क्षय मरीजों को पौष्टिक आहार प्रदान करने के लिए जिले के नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा निःक्षय मित्र बनकर सहयोग करने की अपील की है। समाज का कोई भी व्यक्ति, सामाजिक संस्था स्वेच्छा से क्षय मरीजों को निःक्षय पोषण आहार प्रदान कर सकते हैं। इसके लिए जिला क्षय शाखा से सम्पर्क कर सहयोग प्रदान कर सकतें है।