सभी ने मिलकर मिड टाउन पार्क की साफ सफाई व रंग रोहन किया -कमल किशोर
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश भर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक देश भर में मनाया जा रहा है जिसके तहत मनेंद्रगढ़ में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है जिसके तहत जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 20 तहसील कार्यालय के सामने मिड डाउन पार्क में यह आयोजन किया गया। जिसमें हसदेव क्षेत्र के द्वारा पार्क में काफी गंदगी को लेकर सफाई अभियान किया गया जिसमें वार्ड की पार्षद व वार्ड वासी भी इस अवसर पर मौजूद रहे । सभी ने मिल कर पार्क की साफ सफाई की गई । इस अवसर पर कमल किशोर (सी एन पी डी आई ) एस एस ई सी एल हसदेव क्षेत्र के अधिकारी के द्वारा बताया गया कि स्वच्छता पखवाड़ा का कार्यक्रम जो मनाया जा रहा है उसके तहत पर्यावरण हसदेव के द्वारा जो ये मिड टाउन पार्क को चिन्हित किया गया था यह हमने देखा था कि यहां स्वच्छता की बहुत आवश्यकता है पोताई कि आवश्यकता है गेट आदि पेंटिंग कि आवश्यकता है और साथ मे लाईट की आवश्यकता है जिसे हमने चिन्हित किया है वही आज एक अक्टूबर को सी एन पी डी आई के साथ साथ जन प्रतिनिधि भी पार्क की सभी ने मिल कर साफ सफाई करने का निर्णय लिया गया है उसी कड़ी में आज हम लोग यह पहुचे है और सभी मिल कर मिड टाउन पार्क की साफ सफाई व रंग रोहन किया गया है जिससे यह लोग आकर बैठ सके और बच्चे खेल कूद कर सके । वही वार्ड पार्षद सुनैना विश्वकर्मा के द्वारा बताया गया कि इस पार्क कि सफाई को लेकर कई बार नपा अधिकारी से शिकायत की गई थी जिसके बाद इस और ध्यान नही दिया गया लेकिन आज एसईसीएल के अधीकारियो व स्थानीय वार्ड वासियों के सहयोग से पार्क की सफाई की गई है ।