छत्तीसगढ़

हवाई सेवा के लिए 7 अप्रैल को ‘बिलासपुर बंद’ हवाई सेवा जनसंघर्ष समिति के बंद के आव्हान का सभी ने दिया समर्थन

Ghoomata Darpan

विलासपुर ।  बिलासपुर  की  जनता  के  लिए  देश  के अधिकाधिक शहरों से कनेक्टिविटी वाली विमान सेवा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रही हवाई सेवा संघर्ष समिति ने आज 7 अप्रैल को बिलासपुर बंद का आह्वान किया है। हवाई सेवा समिति के इस आह्वान को शहर के सभी सामाजिक व्यापारिक संगठनों और तमाम वर्गों का स्वस्फूर्त समर्थन मिल रहा है।
इस व्यापक समर्थन को देखते हुए यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि हवाई सेवा संघर्ष समिति के प्रस्तावित बिलासपुर बंद को जबरदस्त सफलता मिल रहा है। व्यापारी संगठनों के समर्थन को देखते हुए शुक्रवार को बंद के पक्ष में शनिचरी, तिफरा सब्जी मंडी, बृहस्पति बाजार बुधवारी बाजार, गोल बाजार, सदर बाजार, मुंगेली नाका, मंगला चौक, सरकंडा और तेलीपारा तथा पुराना बस स्टैंड सहित शहर के विभिन्न इलाकों में मौजूद दुकानें तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रही। बिलासपुर हवाई सेवा संघर्ष समिति के प्रयासों से चकरभाठा से शुरू हुई विमान सेवा को और अधिक सुविधाजनक तथा अनेक शहरों से संपर्क वाली सेवा बनाने की जगह उड्डयन विभाग तथा उसके कर्ता-धर्ताओं के द्वारा तरह-तरह के अडंगे लगाए जा रहे हैं।

रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा मे अपने छोटे भाई कमल के साथ

 

कभी रायपुर की तुलना में बिलासपुर से दिल्ली का किराया दोगुना कर दिया जा रहा है। तो कभी यहां आने वाली और यहां से जाने वाली फ्लाइट को एकाएक रद्द अथवा डायवर्ट कर दिया जाता है। इससे बिलासपुर के लोगों में व्याप्त आक्रोश को स्वर देने के लिए हवाई सेवा संघर्ष समिति के द्वारा आज शुक्रवार को बंद का आह्वान सफल रहा। अनेक सामाजिक व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा बंद को सफल बनाने के लिए शहर के सभी लोगों वर्गों के साथ सघन संपर्क किया जिसमे व्यापक समर्थन मिला।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button