पिपलखूंटा के प्रधान पाठक हुए निलंबित, महिला समूह के खिलाफ़ दर्ज होगी एफआईआर
दाल में छिपकल्ली गिरने से क़रीब 23 बच्चे हुए थे बिमार
देवभोग। गरियाबंद।( रोशन लाल अवस्थी की कलम से) मैनपुर विकास खण्ड के पिपलखूंटी स्कूल में बीते 4 सितंबर को परोसे गए मध्यान्ह भोजन में छिपकल्ली पाए जाने से क़रीब 23 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए थे। और उन्हे आनन फानन में सामूदायिक अस्पताल अम्लीपदर में भर्ती कराया गया था। जिसमें जिला प्रशासन गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक संतोष कुमार जगत को निलंबित किया गया और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधान पाठक (शिक्षक एल.बी.) लैबानो राम खरसेल को निलंबन हेतु प्रस्ताव पारित कर संभागीय सयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर को भेज दिया गया है और सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए मध्यान्ह भोजन संचालित करने वाली जय दुर्गा समूह को हटा दिया गया है और उनके खिलाफ़ मध्यान्ह भोजन बनाने में लापरवाही बरतने के कारण इन पर एफआईआर दर्ज कराने कि कार्यवाही कि गई है।
इस सम्बंध में जिला शिक्षा अधिकारी ए. के. शास्वत ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच करते हुए जिला कलेक्टर को अवगत करते हुए प्रधान पाठक और मध्यान्ह भोजन संचालित करने वाले महिला समूह को तत्काल हटा दिया गया। डीईओ ने मामले को पुष्टि करते हुए कहां कि मध्यान्ह भोजन को चखने कि प्रक्रिया और भोजन का लेखारोपण करने में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के द्वारा जांच पड़ताल नहीं कि गई जिसके कारण उन्हे तत्काल निलंबित कर दिया गया।
गौरतलब है कि इस घटना के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मची हुई थी जिसमें जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल के द्वारा तुरंत जॉच करने का फरमान जारी कर दी गई थी जिसके जॉच के बाद कड़ी कार्यवाही करते हुए एमडीएम संचालन में लापरवाही बरतने वाले पर एफआईआर दर्ज कराने कि कार्यवाही कि गई है।