स्वतन्त्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न, श्रद्धा महिला समिति हसदेव क्षेत्र अध्यक्ष श्रीमति रम्भा मिश्रा द्वारा मरीजों को फल व मच्छरदानी का वितरण किया गया
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। स्वतंवला दिवस के अवसर पर केन्द्रीय चिकित्सालय में क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डा. अजय कुमार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ,जिसमें डॉ. लवलेश गुप्ता द्वारा एस.ई.सी. एल. के अध्यक्ष सह प्रबंधक के संदेश का वाचन किया गया तत्पश्चात डा. पी. के. सिंह वहि शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा अपने उद्बोधन में अपने कार्यों को ईमानदारीपूर्वक निर्वहन कर विकसित राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देवें, ये हम सबकी जिम्मेदारी है।
श्रद्धा महिला समिति हसदेव क्षेत्र अध्यक्ष श्रीमति रम्भा मिश्रा व महिला समिति के सदस्मायें श्रीमति पुष्पा सिन्हा, श्रीपति उषा शर्मा, श्रीमति अर्चना साहू, डा. रंजना सिंह, श्रीमति सविता सिंह, श्रीमति रुना मित्रा, श्रीमति तृप्ति पाण्डे , श्रीमति ममता रानी, श्रीमति स्नेह नामदेव ,श्रीमति अनुराधा पाण्डेय, श्रीमति रिचा अग्रवाल, श्रीमति मंजू तिर्की, श्रीमति शांति सिंह, श्रीमति प्रभा राम, श्रीमति प्रगति गुप्ता द्वारा सभी मरीजों को फल व मच्छरदानी का वितरण किया गया तत्पश्चात् लाईब्रेरी हाल में ए.के, नर्सिंग स्कूल के छात्राओं द्वारा देशभक्ती गीतों पर नृत्य की प्रस्तुती दी गई. जिसकी सराहना अध्यक्ष श्रीमति रंभा मिश्रा द्वारा विशेष रूप से की गई